"साहित्य समीर दस्तक" का अक्टूबर-नवम्बर (संयुक्तांक) 2019 (सृजन विशेषांक)

सृजन विशेषांक प्रेषित 
भोपाल से प्रकाशित मासिक पत्रिका "साहित्य समीर दस्तक" का अक्टूबर-नवम्बर (संयुक्तांक) 2019 (सृजन विशेषांक) सभी सदस्यों एवं अंक में प्रकाशित रचनाकारों को प्रेषित कर दिया गया है।
(कृपया प्राप्ति सूचना सहित अपना अमूल्य अभिमत भेजने की कृपा करें)
सम्पादक:
कीर्ति श्रीवास्तव



आपकी उत्कृष्ठ रचनाएँ ( सभी विधाओं में) फोटो व परिचय सहित हस्ताक्षरित मौलिकता की घोषणा के साथ सादर आमन्त्रित हैं।अस्वीकृत रचनाएं वापसी हेतु या यथोचित सूचना प्राप्त करने हेतु जवाबी लिफाफा अपेक्षित है। 
"साहित्य समीर दस्तक" पत्रिका का प्रकाशन आप सब साहित्य रसिकों से प्राप्त ग्राहक सदस्यता सहयोग से ही नियमित हो रहा है।अतः आप इस पत्रिका से जुड़कर साहित्य सेवा को सम्बल प्रदान करें। 
शुल्क विवरणः
------------------
वार्षिक: 330/-,
द्विवार्षिक:600/-, 
पंचवार्षिक:1500/-
पत्रिका से नियमित जुड़ने के इच्छुक सदस्यता शुल्क मनीआर्डर "साहित्य समीर दस्तक" अथवा "कीर्ति श्रीवास्तव" के नाम देय चेक द्वारा इस पते पर भेजे-


#
*कीर्ति श्रीवास्तव*
संपादक
"साहित्य समीर दस्तक"
242, सर्वधर्म कालोनी,
सी-सेक्टर, कोलार रोड,
भोपाल-462042 (म. प्र.)
मो.-07415999621


अथवा


निम्न बैंक खाते में जमा करवा सकते हैं-
युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में 'साहित्य समीर दस्तक' के खाता संख्या- 
1459050008617 
IFSC No.-UTBIOMPN664 
अथवा
State Bank Of India में कीर्ति श्रीवास्तव के खाता संख्या
33272796233, 
IFSC: SBIN0010526 
------------धन्यवाद
ई-मेल sahityasameer25@gmail.com