'शब्द गुंजन सम्मान' हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित

'शब्द गुंजन सम्मान' हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित
भोपाल से प्रकाशित मासिक पत्रिका 'साहित्य समीर दस्तक' द्वारा 'शब्द गुंजन सम्मान' के लिये हिंदी साहित्य की विभिन्न विधाओं की कृतियां सादर आमंत्रित हैं। कहानी, गीत-कविता, ग़ज़ल, दोहा, लघुकथा, उपन्यास, नाटक, व्यंग्य एवं बाल साहित्य (बाल कहानी, बाल कविता, बाल एकांकी) की प्रत्येक विधा में वर्ष 2017 से वर्ष 2019 के बीच प्रकाशित पुस्तकों की दो-दो प्रतियां, लेखक के फोटो व जीवन परिचय सहित सादर आमंत्रित हैं। संपादन सम्मान हेतु साहित्यिक पत्रिकाओं के संपादक अपनी पत्रिका की तीन माह की दो-दो प्रतियां फ़ोटो व जीवन परिचय सहित प्रेषित करें।
प्रविष्टि भेजने के लिए 'साहित्य समीर दस्तक' की द्विवार्षिक सदस्यता शुल्क 600 रुपये भेजना अनिवार्य होगा। यदि आप पहले से सदस्य हैं तो भी आपको प्रविष्टि के साथ द्विवार्षिक सदस्यता शुल्क(आजीवन/संरक्षक छोड़कर) जमा करना होगा। यह राशि आपके सदस्यता शुल्क में समायोजित कर दी जाएगी। उसी के अनुरूप आपकी पत्रिका की सदस्यता अवधि बढ़ा दी जाएगी। पिछले वर्ष जो साहित्यकार सम्मानित हो चुके हैं वह साहित्यकार आगामी तीन वर्षों तक शामिल नहीं हो पाएंगे। अतः वह प्रविष्टि न भेजें।
सदस्यता शुल्क व्यक्तिगत, बैंक ड्राफ्ट, चेक के अलावा सीधे 'युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया' में 'साहित्य समीर दस्तक' के खाता संख्या-
1459050008617
IFSC No.-UTBIOMPN664
अथवा
State Bank Of India में कीर्ति श्रीवास्तव के खाता संख्या
33272796233,
IFSC: SBIN0010526 में भी जमा करा सकते हैं। सदस्यता शुल्क जमा करने की रसीद प्रविष्टि के साथ अवश्य संलग्न करें।
प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 है।
प्रविष्टियां रजिस्टर्ड डाक द्वारा निम्न लिखित पते पर भेजी जाएं-
कीर्ति श्रीवास्तव
संपादक
"साहित्य समीर दस्तक"
242, सर्वधर्म कालोनी,
सी-सेक्टर, कोलार रोड,
भोपाल-462042 (म. प्र.)
मो.-07415999621